Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 22 September 2022: नमस्कार दोस्तों, आज 22 September 2022 का Daily current affairs in Hindi लेकर आएं हैं। आप इस करेंट अफेयर को पढ़कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की बेहतरीन तैयार कर अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं। हम रोजाना www.rajexamnews.com पर क्वालिटी करेंट अफेयर के प्रश्न लेकर आते हैं। अतः आशा करते हैं कि ये प्रश्न आपकी तैयारी के लिए सहायक सिद्ध होंगें आप इन प्रश्नों को नियमत तौर पर वेबसाइट पर आकर पढ़ते रहे।

Free Day by Day modern affairs in Hindi
दोस्तों करेंट अफेयर पढ़ना हर किसी को मजेदार लगता है क्योंकि आप इन बातों से रिलेट कर पाते हैं ये प्रश्न हाल ही के दिनों में घटित घटनाओं पर आधारित होते हैं। हाल ही में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं में देखा गया है कि अधिकांश प्रश्न करेंट अफेयर्स से पुछे गए हैं। इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कम से कम यहां दिए गए प्रश्नों को तो जरूर पढ़ें। यह करेंट अफेयर्स राजस्थान में आने वाले एग्जाम जैसे यूपीएससी आईएएस राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड, राजस्थान एलडीसी, राजस्थान पुलिस, रीट पटवार ग्राम विकास अधिकारी आदि परीक्षाओं के साथ ही केंद्र लेवल की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक है। यहां दी गई करेंट अफेयर्स सरकार कि ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 22 September 2022
Q. 90वीं इंटरपोल महासभा में किस मंदिर के रथ से प्रेरित Logo होगा ?
(a) कोणार्क मंदिर
(b) बालाजी मंदिर
(c) महाबलेश्वर मंदिर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: कोणार्क मंदिर
व्याख्या – 90वीं इंटरपोल महासभा में कोणार्क मंदिर के रथ से प्रेरित Logo होगा।
Q. राष्ट्रपति द्वारा कितने नए IIT निदेशकों को मंजूरी दी गई है ?
(a) 8 निदेशक
(b) 9 निदेशक
(c) 10 निदेशक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: 8 निदेशक
व्याख्या – राष्ट्रपति द्वारा 8 नए IIT निदेशकों को मंजूरी दी गई है।
Q. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 21 सितंबर
(b) 19 सितंबर
(c) 20 सितंबर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: 21 सितंबर
व्याख्या – अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 21 सितंबर मनाया जाता है।
Q. भारतीय नौसेना ने शैक्षिक सहयोग के लिए किस विश्वविद्यालय के साथ करार किया है ?
(a) Delhi यूनिवर्सिटी
(b) Lovely Professional University
(c) Amity यूनिवर्सिटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: Amity यूनिवर्सिटी
व्याख्या – भारतीय नौसेना ने शैक्षिक सहयोग के लिए Amity यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के साथ करार किया है।
Q. हाल ही में IRDAI के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) संजय कुमार राकेश
(b) थॉमस एम देवासिया
(c) दिनकर गुप्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: थॉमस एम देवासिया
व्याख्या – हाल ही में IRDAI के सदस्य के रूप में थॉमस एम देवासिया को नियुक्त किया गया है।
Q. व्यापार परिवहन के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कौन सी नीति जारी की गई है ?
(a) National Logistics Policy
(b) National Export Policy
(c) Make In India Policy
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: National Logistics Policy
व्याख्या – व्यापार परिवहन के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा National Logistics Policy जारी की गई है।
Q. राजस्थान में किस जिले में कुपोषित बच्चों के लिए मिशन भीम अभियान चलाया जा रहा है?
(a) करौली
(b) बूंदी
(c) दौसा
(d) श्रीगंगानगर
Ans: दौसा
व्याख्या – राजस्थान में दौसा जिले में कुपोषित बच्चों के लिए मिशन भीम अभियान चलाया जा रहा है।
Q. उप राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के दूसरे चरण 18 सितंबर 2022 से कितने जिलों में अभियान चलाया जा रहा है?
(a) 6
(b) 4
(c) 31
(d) 21
Ans: 21
व्याख्या – उप राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के दूसरे चरण 18 सितंबर 2022 से 21 जिलों में अभियान चलाया जा रहा है।
Q. राजस्थान क्रिकेट संघ की क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की घोषणा कहां की गई है?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) अलवर
Ans: जोधपुर
व्याख्या – राजस्थान क्रिकेट संघ की क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की घोषणा जोधपुर में की गई है।
Q. राजस्थान में स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा किस ऐप के माध्यम से जो पार्किंग व ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही की जाएगी?
(a) हमसफर सिटीजन ऐप
(b) स्पर्श सिटीजन ऐप
(c) CLICK सिटीजन ऐप
(d) राजकॉप सिटीजन ऐप
Ans: राजकॉप सिटीजन ऐप
व्याख्या – राजस्थान में स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा राजकॉप सिटीजन ऐप के माध्यम से जो पार्किंग व ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको आज 22 September 2022 Current Affairs in Hindi को समझाया हैं। इन सभी सवालों की आसान भाषा में व्याख्या भी कि गई है। यदि आप पिछली करंट अफेयर पढ़ना चाहते हैं तो भी वह हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Must Read>>>
- MDSU University Time Table 2023 एमडीएसयू यूनिवर्सिटी बीए , बीएससी , बीकॉम परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी होने की डेट जारी
- Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या में वृद्धि , यहां से देखे आवेदन करने संबंधित संपूर्ण जानकारी
- IGNOU Recruitment 2023 इग्नू भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- RSMSSB News Notifications 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिस , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
- Rajasthan New Voter List 2023 Pdf Download राजस्थान न्यू वोटर लिस्ट 2023 जारी, यहां से डाऊनलोड करे आपका वोटर आईडी कार्ड
Hello! I just would like to give a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.
fantastic post.Ne’er knew this, appreciate it for letting me know.
Yay google is my world beater helped me to find this outstanding web site! .