Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 20 September 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 20 September 2022 : नमस्कार दोस्तों यदि आप भी रोजाना करंट अफेयर पढ़ने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए करंट अफेयर के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आएं हैं। यह प्रशन आपके आने वाले एग्जाम के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं। अंत आप निचे दिए गए प्रशनो को जरूर पढ़ें।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 20 September 2022

Free Day by Day modern affairs in Hindi

हमने जो भी दैनिक समसामयिकी के प्रशन निचे दे रखें हैं वो सभी प्रश्न हमारे करेंट अफेयर्स के विशेषज्ञों कि टिम द्वारा तैयार किए गए हैं। अतः आप इस बात को अपने दिमाग से निकाल दे कि यह समसामयिक के प्रशन परीक्षा में पूछे जाएंगे या नहीं। आप केवल अपनी हमारे द्वारा दिए गए प्रशनो को पढ़ते रहे। यदि आप राजस्थान में होने वाली किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे हैं तो भी यह आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न है। यहां दिए गए सभी करंट अफेयर को हमने सरकार कि अधिकारिक वेबसाइट से लिया है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 20 September 2022

Q. सोजती गेट, जोधपुर से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कितनी “नवीन इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया?

(a) 512

(b) 273

(c) 870

(d) 358

Ans: 512

व्याख्या – सोजती गेट, जोधपुर से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 512 “नवीन इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया।

Q. राजस्थान की किस महिला को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) अवार्ड दिया गया?

(a) डॉ सुनीता गुप्ता

(b) सुनीता गुलाटी

(c) डॉ. सरोज मीणा

(d) बैतूल बेगम

Ans: डॉ. सरोज मीणा

व्याख्या – राजस्थान की महिला डॉ. सरोज मीणा को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) अवार्ड दिया गया।

Q. महिलाओं के लिए शुरू वर्क फ्रॉम होम पोर्टल के बारे में सत्य कथन बताइए?

(a) मोबाईल एप-जागृती पोर्टल

(b) वर्क फ्रॉम होम योजना की शुरुआत 19 दिसंबर 2021

(c) 100 करोड़ रुपये का बजट का प्रस्ताव

(d) उपरोक्त सभी सत्य है

Ans: उपरोक्त सभी सत्य है 

Q. वर्ल्ड एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स भाला फेंक में देवेंद्र झाझड़िया ने कौन सा पदक जीता है?

(a) रजत

(b) कांस्य

(c) स्वर्ण 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: रजत

व्याख्या – वर्ल्ड एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स भाला फेंक में देवेंद्र झाझड़िया ने रजत पदक जीता है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महाराजा हरि सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की घोषणा की है ?

(a) जम्मू कश्मीर

(b) पंजाब

(c) हरियाणा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: जम्मू कश्मीर

व्याख्या – हाल ही में जम्मू कश्मीर राज्य सरकार ने महाराजा हरि सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की घोषणा की है।

Q. हाल ही में काकाडू 2022 सैन्य अभ्यास किस देश की नौसेना द्वारा आयोजित किया गया है ?

(a) जापान

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) अमेरिका

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: ऑस्ट्रेलिया

व्याख्या – हाल ही में काकाडू 2022 सैन्य अभ्यास ऑस्ट्रेलिया देश की नौसेना द्वारा आयोजित किया गया है।

Q. हाल ही में किस देश ने यूक्रेन को 60 करोड़ डॉलर के हथियार पैकेज देने की घोषणा की है ?

(a) फ्रांस

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) जर्मनी

(d) अमेरिका

Ans: अमेरिका

व्याख्या – हाल ही में अमेरिका देश ने यूक्रेन को 60 करोड़ डॉलर के हथियार पैकेज देने की घोषणा की है।

Q. हाल ही में भारत की पहली लीथियम आयन सेल फैक्ट्री का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) आंध्र प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश

Ans: आंध्र प्रदेश

व्याख्या – हाल ही में भारत की पहली लीथियम आयन सेल फैक्ट्री का उद्घाटन आंध्र प्रदेश में किया गया है।

Q. हाल ही में कहाँ उभरते कानूनी मुद्दों पर सम्मेलन का उद्घाटन हुआ है ?

(a) ओडिशा

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान

Ans: राजस्थान

व्याख्या – हाल ही में राजस्थान में उभरते कानूनी मुद्दों पर सम्मेलन का उद्घाटन हुआ है।

Q. हाल ही में किसने ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ का शुभारम्भ किया है ?

(a) पीयूष गोयल

(b) अमित शाह

(c) मनसुख मंडावीया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: मनसुख मंडावीया

व्याख्या – हाल ही में मनसुख मंडावीया ने ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ का शुभारम्भ किया है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको दैनिक समसामयिकी और 20 September Current Affairs in Hindi के बारे में बताया है। यदि आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपको जरूर मदद करेगा। हमारे पुराने करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment