Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 17 September 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 17 September 2022 : नमस्कार दोस्तों, यदि आप एक स्टुडेंट हो और करंट अफेयर पढ़ने के लिए खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। यहां हम Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आते हैं। आप जो यहां पर रोजाना पढ़ने के लिए आते हैं और rajexamnews.com को इतना पसंद करते हैं यही प्रमुख कारण है कि हम रोजाना Current Affairs लेकर आते रहते हैं।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 17 September 2022
Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 17 September 2022

Free Day by Day modern affairs in Hindi

यहां हम आपको हाल ही में घटित घटनाओं से सम्बंधित करंट अफेयर और प्रश्नों के साथ ही उनकी व्याख्या सहित बताया गया है। यहां दिए गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के है। और इसी प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाने हैं। इसलिए आप इन सभी प्रश्नों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें। यहां दी गई सभी जानकारी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट से संग्रहित की गई हैं।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 17 September 2022

Q. हाल ही में जीन ल्यूक गोडार्ड का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(a) फिल्म निर्माता

(b) गायक

(c) पत्रकार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: फिल्म निर्माता

व्याख्या : हाल ही में जीन ल्यूक गोडार्ड का निधन हुआ है वे फिल्म निर्माता थे।

Q. हाल ही में किसने नई किताब ‘विल पॉवर’ लिखी है ?

(a) सत्येन्द्र प्रकाश

(b) रवि किशन टक्कर

(c) सोजर्ड मारिन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: सोजर्ड मारिन

व्याख्या : हाल ही में सोजर्ड मारिन ने नई किताब ‘विल पॉवर’ लिखी है।

Q. हाल ही में भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित होगा ?

(a) मणिपुर

(b) तेलंगाना

(c) मध्य प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश

Ans: तेलंगाना

व्याख्या : हाल ही में भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय तेलंगाना में स्थापित होगा।

Q. हाल ही में वरिष्ठ राजनयिक प्रकाश चंद्र को कहाँ भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

(a) इरिट्रिया

(b) मलेशिया

(c) सिंगापुर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: इरिट्रिया

व्याख्या : हाल ही में वरिष्ठ राजनयिक प्रकाश चंद्र को इरिट्रिया में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।

Q. हाल ही में G-20 अध्यक्षता के दौरान भारत किस देश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित करेगा ?

(a) बांग्लादेश

(b) मालदीव

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: बांग्लादेश

व्याख्या : हाल ही में G-20 अध्यक्षता के दौरान भारत बांग्लादेश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित करेगा।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है ?

(a) राजस्थान

(b) पंजाब

(c) कर्नाटक

(d) पश्चिम बंगाल

Ans: पंजाब

व्याख्या : हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है।

Q. राजस्थान के किस कलाकार को भारत के पहले डिजाइन इन्नोवेशन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?

(a) ओमप्रकाश जांगिड़

(b) धर्मेद्र भल्ला

(c) जितेंद्र कुमार सोनी

(d) सुरेंद्र अवाना

Ans: धर्मेद्र भल्ला

व्याख्या : राजस्थान के धर्मेद्र भल्ला कलाकार को भारत के पहले डिजाइन इन्नोवेशन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Q. राजस्थान में हवाई पट्टियों पर सुविधा व विस्तार के लिए कितनी वित्तीय राशि स्वीकृति दी है?

(a) 37.75 करोड़

(b) 16.50 करोड़

(c) 30 करोड़

(d) 10 करोड़

Ans: 37.75 करोड़

व्याख्या : राजस्थान में हवाई पट्टियों पर सुविधा व विस्तार के लिए 37.75 करोड़ वित्तीय राशि स्वीकृति दी है।

Q. विश्व का पहला और एकमात्र महिला जवानों का ऊंट जत्थे की लॉन्चिंग 25 सितंबर को किस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में होगी?

(a) खाजूवाला बॉर्डर, बीकानेर

(b) सांचू बीकानेर

(c) तनोट, जैसलमेर

(d) हिंदूमलकोट, श्रीगंगानगर

Ans: खाजूवाला बॉर्डर, बीकानेर

व्याख्या : विश्व का पहला और एकमात्र महिला जवानों का ऊंट जत्थे की लॉन्चिंग 25 सितंबर को खाजूवाला बॉर्डर, बीकानेर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में होगी।

Q. अमृत सरोवर योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) आठवां

(d) चौथा

Ans: चौथा

व्याख्या : अमृत सरोवर योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान का देश में चौथा स्थान है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको 17 September 2022 तक की Daily current affairs in Hindi के प्रश्न उत्तरों को उपलब्ध करवाया है यदि आप हमारी पुरानी करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके पढ सकते हैं। इसके साथ ही आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment