Creation Of 606 New Posts In Rajasthan राजस्थान में 606 नवीन पदों की मंजूरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Creation Of 606 New Posts In Rajasthan राजस्थान में 606 नवीन पदों की मंजूरी :आप सभी को बताया कि राजस्थान में नए 15 जिले बनाए गए हैं तो उनमें इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवसृजित 15 जिलों में प्रशासनिक कार्य सम्पादन की दृष्टि से कलेक्ट्रेट कार्यालयों हेतु 606 नवीन पदों के सृजन की मंजूरी दी है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा एवं विनियोग विरोधक चर्चा के दौरान की गई बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की क्रियानिति हेतु नवसृजित 15 जिला कलक्ट्रेट कार्यालयों (अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर एवं शाहपुरा हेतु विभिन्न पद सृजित किये जाने की एतद्द्वारा एवं वित्तीय स्वीकृति दी है ।

Creation Of 606 New Posts In Rajasthan
Creation Of 606 New Posts In Rajasthan

इन पदों का सर्जन

Creation Of 606 New Posts In Rajasthan : नवसृजित जिलों में जिला कलक्टर के साथ ही लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-द्वितीय, अतिरिक्त निजी सचिव, निजी सहायक-प्रथम, उप विधि परामर्शी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, राजस्व लेखाधिकारी/सहायक राजस्व लेखाधिकारी-प्रथम, सहायक राजस्व लेखाधिकारी-द्वितीय, तहसील राजस्व लेखाकार, संस्थापन अधिकारी एवं जमादार के 1-1 पद सृजित किए है। जबकि, प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के 2-2, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं सूचना सहायक के 3-3, वरिष्ठ सहायक के 4 तथा कनिष्ठ सहायक के 8 पद सृजित किये है। इसी प्रकार, प्रति कार्यालय 15 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद होमगार्ड/रेक्सको के माध्यम से स्वीकृत किए है ।

नवीन पदों का सर्जन

इसके अतिरिक्त उपरोक्त नवसृजित 15 जिलों में प्रति कार्यालय तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो, अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो एवं कनिष्ठ लेखाकार के 1-1 पद तथा कनिष्ठ सहायक के 2-2 पद सृजित किये जाएंगे। नवसृजित 15 में से 6 जिला कलेक्ट्रेट कार्यालयों में एडीएम के पद सृजित किये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। प्रस्ताव के अनुसार सांचौर, सलूम्बर, अनूपगढ़, खैरथल, शाहपुरा एवं ब्यावर में एडीएम का 1-1 पद सृजित किया जाएगा। शेष 9 जिलों में एडीएम का पद पूर्व में ही उपलब्ध है। उक्त स्वीकृति नवसृजित जिलों के गठन की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से प्रभावी है।

पदनाम प्रति कार्यालय संख्या, कुल पद
जिला कलक्टर 01 15
लेखाधिकारी 01 15
सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-2nd 01 15
अतिरिक्त निजी सचिव 01 15
निजी सहायक-1 01 15
उप विधि परामर्शी 01 15
कनिष्ठ विधि अधिकारी 01 15
सहायक राजस्व लेखाधिकारी ग्रेड-1st 01 15
सहायक राजस्व लेखाधिकारी-2nd 01 15
तहसील राजस्व लेखाकार 01 15
संस्थापन अधिकारी 01 15
प्रशासनिक अधिकारी 02 30
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 02 30
सहायक प्रशासनिक अधिकारी 03 45
वरिष्ट सहायक 04 60
कनिष्ठ सहायक 08 120
सूचना सहायक 03 45
जमादार 01 15
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 15 225
कुल पद 34 510

नवसृजित 15 जिला कलक्ट्रेट कार्यालयों में से निम्नलिखित केवल 6 जिला कलक्ट्रेट कार्यालयों में ए.डी.एम. (लेवल – 19) का पद सृजित करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान –

बजट मद 2053-00-083-03-01 जिलाधीश (रा.नि.)

नवीन जिला पद
सांचौर 1
सलूम्बर 1
अनूपगढ़ 1
खैरथल 1
शाहपुरा 1
ब्यावर 1
कुल पद 6

नव सृजित पद बजट मद 2029-00-103-02-00 (रा.नि.)

पदनाम प्रति कार्यालय पद कुल पद
तहसीलदार 1 15
ऑफिस कानूनगो 1 15
अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो 1 15
कनिष्ठ लेखाकार 1 15
कनिष्ठ सहायक 2 30
योग 06 90

राजस्थान में नए 15 जिले बनाए गए हैं तो उनमें इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नवीन पदों का सर्जन – Download Now