CM Anuprati Coaching Yojana 2022 विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए 40000₹ की आर्थिक सहायता यहां से देखे सम्पूर्ण जानकारी

RAJEXAMNEWS.COM पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏
WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

CM Anuprati Coaching Yojana 2022 विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए 40000₹ की आर्थिक सहायता यहां से देखे सम्पूर्ण जानकारी : गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की है । मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए कॉचिंग संस्थानों के नए व नवीनीकरण के प्रस्ताव 15 जून से और स्टूडेंट्स से ऑनलाइन आवेदन 4 जुलाई से 25 अगस्त तक लिए जायेंगे । मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में एक साल फ्री कोचिंग के साथ विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए रूपये 40000 हजार आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। नीचे से आप मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं ।

Latest Update – मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि को 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। 

ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक
CM कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक

RJ Anuprati Coaching Yojana 2022-2023 Important Dates

New Portal Open 15 June 2022
Form Start 01 July 2022
Last Date 25 August 2022

mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022 Qualification

अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन 4 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं उससे पहले स्टूडेंट जानना चाहते हैं कि उसके लिए पात्रता क्या रहेगी इसके लिए हमने नीचे प्वाइंट बाय प्वाइंट बताया हुआ है कि योग्यता एवं पात्रता क्या रहेगी ।

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक EWS, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या MBC या अन्य पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
  • Anuprati Yojana Rajasthan 2022 के अंतर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
  • अभ्‍यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्‍तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण कर कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
  • आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा में राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • राज्‍य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग/मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 10+2 में 60 प्रतिशत अंक प्राइज़ किये हों।

Required Documents for mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022

Rajasthan अनुप्रति योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ : राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन पुनः प्रारंभ हो रहे हैं । उसके लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट उन्हें अनिवार्य है यदि आपके पास निम्न में से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप जल्दी से इन डाक्यूमेंट्स को तैयार कर लेवे ।

  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए
  • निवास प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र ,ईडब्ल्यूएस के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की सत्‍यापित प्रति होना चाहिए
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्‍न चरणों में उत्‍तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्‍था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

CM Anuprati Coaching Yojana 2022 में कौनसी परीक्षा की तैयारी के लिये कितने रूपये मिलेंगे

परीक्षा राशि अवधि न्यूनतम योग्यता
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 75000 रूपये 1 वर्ष 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 70% अंक
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा अन्य संस्थानों के माध्यम से – 50000 रूपये 1 वर्ष 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 60% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त परियोगी परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 50000 रूपये 1 वर्ष 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 65% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त परियोगी परीक्षा अन्य संस्थानों के माध्यम से – 40000 रूपये 1 वर्ष 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 55% अंक
RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल -10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाए 20 हजार रूपये 6 माह 1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 50% अंक
रीट परीक्षा 15 हजार रूपये 4 माह 1. बीएड/एसटीसी एवं
2. कक्षा 12 में 50% अंक
RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे – पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पर्व की ग्रेड पे 3600 ,एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं 10 हजार रूपये 4 माह 1. स्नातक में अध्ययनरत/12 वी तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा एवं
2. कक्षा 12 में 50% अंक
कांस्टेबल परीक्षा 10 हजार रूपये 4 माह कक्षा 10 में 50% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 70000 रूपये 2 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में ) कक्षा 10 में 70% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा अन्य संस्थानों के माध्यम से – 55000 रूपये 2 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में ) कक्षा 10 में 60% अंक
क्लैट परीक्षा
/CAFC/CSEET/CMFAC
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 40000 रूपये 1 वर्ष कक्षा 10 में 60% अंक

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की कुल शीट

Exam name Total seats
आईएएस 300
आरएएस 750
एसआई और समकक्ष 1200
कांस्टेबल परीक्षा 1200
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष 1800
क्लैट परीक्षा 1050
रीट 2250
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा 6000
CAFC 150
CSEET 150
CMFAC 150
Total 15000

How to apply Rajasthan Anupriti Yojana 2022 online?

अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पेपरलेस किए जा सकते है । यह आवेदन SSO I’D से कर सकते है । अधिक जानकारी हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखे या नजदीकी ई – मित्र से संपर्क करें ।

Important Links

Apply Online Click Here 
दिशा निर्देश Click Here
Last Date Extended Notice Click Here

FaQs

राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2022 क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति गरीब वर्ग के विधार्थियो को आईआईटी, आईआईएम, एआईएमएस, एनआईटी, एनएलयू मेडिकल आदि के चयन की तैयारी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

राजस्‍थान अनुप्रति योजना में कितने रुपये तक की सहायता राशि मिलेगी?

इस योजना के अंतर्गत 40000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी ।

38 thoughts on “CM Anuprati Coaching Yojana 2022 विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए 40000₹ की आर्थिक सहायता यहां से देखे सम्पूर्ण जानकारी”

  1. Raghuveer Singh

    I AM TEACHER PAY MATRIC L-11 mere son ne BA 1st yr.ka exam diya h kya vo anupreet coaching ke able h

  2. Kaksha 10वी पास मेडिकल की तैयारी हेतु आवेदन कर सकता हैं

  3. किसमे? मेडिकल की तैयारी के लिए या अनुप्रति योजना में ??

  4. Pingback: Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022 Online Form राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022 sje.rajasthan.gov.in - Raj Exam News

  5. Have you ever thought about adding a little bit more than just your articles? I mean, what you say is fundamental and all. But imagine if you added some great visuals or video clips to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with images and videos, this website could definitely be one of the most beneficial in its field. Good blog!

  6. Steam Desktop Authenticator its a desktop emulator of the
    Steam authentication mobile application. This program allows
    you to abandon the phone to enter Steam. The program functions
    include auto-confirmation of transactions and trades in Steam

    steam authenticator

  7. I’m still learning from you, but I’m making my way to the top as well. I certainly love reading all that is posted on your website.Keep the aarticles coming. I loved it!

  8. Hello there! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be okay. I’m absolutely enjoying your blog and look forward to new posts.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top