Aadhaar Card Closed Viral News क्या 1अक्टूबर से नया आधार कार्ड नहीं बनेगा वायरल न्यूज , आखिर सच जानकर आप हो जाएंगे हैरान : सोशल मीडिया और विभिन्न न्यूज एजेंसियों द्वारा एक न्यूज वायरल हो रही है जिसने बताया जा रहा है कि 30 सितंबर के बाद में नहीं आधार कार्ड नहीं बनेंगे । यानी जो 30 सितंबर तक जिनके आधार कार्ड नहीं बनाएंगे उनके 1 अक्टूबर से आधार कार्ड नहीं बनाएंगे । लेकिन हर व्यक्ति इस खबर को लेकर सच्चाई जानना चाहता है। आपको बता दे कि क्या सही में ही आधार कार्ड 30 सितंबर से बंद हो रहा है। संपूर्ण सच्चाई की जानकारी देखने के लिए इस पोस्ट में अंत तक बने रहे ।
यह भी देखे >>>
आधार कार्ड बनवाने का प्रोसेस और आधार अपडेट तथा डाउनलोड करने का प्रोसेस Aadhar Card
आधार कार्ड वर्तमान में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक दस्तावेज हैं । आधार कार्ड विभिन्न बैंकिंग सेवा के साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी काम आता है । आधार कार्ड सभी भर्तियों में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है यदि भारतीयों के पास में आधार कार्ड नहीं होता है तो वे विभिन्न योजनाओं से वंचित रह सकते हैं । इसी बीच विभिन्न न्यूज़ पोर्टल एवं न्यूज एजेंसियों द्वारा न्यूज़ दी जा रही है कि 30 सितंबर के बाद में नए आधार कार्ड नहीं बनेंगे तो यह पूरी न्यूज़ फेक है जिसकी जानकारी uidai ने नोटिस जारी करके दी UIDAI ने बताया कि आधार नामांकन केन्द्रों पर दिनांक 01.10.2022 से 5 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का नया आधार नामांकन नही होने की समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई है। इस संबंध में UIDAI इलैक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यालय ज्ञापन पत्रांक HQ–16011/2/2022-EU-1-HQ जारी किया गया है जिसकी प्रति संलग्न है अतः इस कम में श्रीमान विशेषाधिकारी, यू.आई.डी.सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, मुख्यालय जयपुर ने यह स्पष्ट किया है कि –
- नये आधार बनाने पर कोई रोक नहीं है ।
- सभी आयु वर्ग के आधार पूर्व की भांति बनते रहेंगे ।
- कुल लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि 30 सितम्बर 2022 के बाद 05 वर्ष से ऊपर आयु के आधार नहीं बनेंगे जो गलत है ।
- ऐसे कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं ।
UIDAI Aadhaar Card Close Latest News
आधार कार्ड हम सबके लिए जरूरी है तथा नेशनल न्यूज़ एजेंसी ये न्यूज़ फैला रही है कि 30 सितंबर के बाद में नए आधार कार्ड नहीं बना पाएंगे लेकिन हमारी टीम द्वारा UIDAI से सपोर्ट टीम से बात करने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी सूचना uidai ने जारी नहीं की है जिसमें यह बताया गया है कि 30 सितंबर के बाद में आधार कार्ड बंद हो जाएंगे तथा यू.आई.डी. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, मुख्यालय भरतपुर ने एक नोटिस जारी करके यह सूचना दी है कि विभिन्न न्यूज़ एजेंसी द्वारा 30 सितंबर के बाद में नई आधार कार्ड नहीं बनने की सूचना भ्रामक है तथा इन खबरों पर ध्यान ना दें । यूआईडीएआई द्वारा जारी नोटिस को आप नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

UIDAI Aadhaar Card Close सच या झूठ
30 सितंबर के बाद में नए आधार कार्ड नहीं बनेंगे यह न्यूज़ पूरी तरह से झूठी है uidai ने ऐसी कोई भी सूचना जारी नही कि है जिसमे बताया हो की आधार कार्ड बनने बंद हो जाएंगे । विभिन्न सोशल मीडिया एवं न्यूज़ एजेंसी द्वारा दी जा रही है यह खबर पूरी तरह से झूठी है तथा लोगों को सलाह दी जाती है कि इन खबरों से सावधान रहें । तथा हमारी इस पोस्ट को सभी लोगों के साथ में शेयर करें ताकि लोगों को भी सच्चाई का पता चल सके।
Aadhaar Card Close News, Aadhaar Card Latest News, UIDAI Aadhaar Card Close News, Aadhaar Card Closed Latest News @uidai.gov.in,uidai aadhar band 30 September
Aadhaar Card Closed News Important Links
Aadhaar Card Closed News | 24/09/2022 |
Aadhaar Card Closed News Download | Click Here |
Official Website | Click |
Q.1: क्या 30 सितंबर के बाद आधार कार्ड नही बनेंगे?
Ans: जी नहीं, 30 सितंबर के बाद में भी आधार कार्ड पहले की तरह बनेंगे विभिन्न न्यूज़ मीडिया में भी जारी खबरें फेक हैं ।
Q.2:Aadhaar Card Closed News क्या आधार कार्ड बनने सच में बंद हो गए ?
Ans: जी नहीं , आधार कार्ड बनने जारी है तथा 30 सितंबर के बाद में भी बनेंगे वायरल न्यूज़ फेक है ।
Must Read>>>
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 का फाइनल रिज़ल्ट जारी
- Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 Online Form राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 sje.rajasthan.gov.in
- RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें आवेदन
- मोबाइल चलाने वाले ध्यान दें: आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है, 1 मिनट में पता करे जो नंबर आपका नहीं उसकी शिकायत भी कर पाएंगे
- Rajasthan BSTC Result 2023 Check Link @panjiyakpredeled.in राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023