DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 डीआरडीओ भर्ती के लिए 1061 पदों पर नोटिफिकेशन जारी , आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 डीआरडीओ भर्ती के लिए 1061 पदों पर नोटिफिकेशन जारी , आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर – डीआरडीओ ने एक और नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने विभिन्न प्रकार के 1061 पदों के लिए इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है और भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वह 7 दिसंबर 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है।  Stenographer Grade-I ,Junior Translation Officer (JTO) ,Stenographer Grade–II ,Admin. Assistant,Admin. Assistant (Hindi) ,Store Assistant ,Store Assistant (Hindi),Security Assistant,Vehicle Operator,Fire Engine Driver,Fireman के पदों के लिए इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है जो भी आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नीचे डीआरडीओ भर्ती 2022 के लिए संपूर्ण जानकारी जैसे – आयु सीमा , आवेदन शुल्क , शैक्षणिक योग्यता , चयन प्रक्रिया , आवेदन प्रक्रिया आदि जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है जो भी अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं वह एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें उसके पश्चात ही नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आवेदन करें ।

Organization Defense Research and Development Organization (DRDO)
Advt No. CEPTAM-10/DRTC
Total Vacancies 1061 Post
Official Website drdo.gov.in
Applying Mode Online
Starting Date 07 November 2022
Last Date 07 December 2022

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Notification Out;Age Limit, Eligibility, Application Link Here

डीआरडीओ भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 1061 पदों के लिए जारी हो चुका है जो भी अभ्यर्थी इच्छुक एवं योग्य हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक चलेगी । डीआरडीओ भर्ती 2022 से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी जैसे – DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Age Limit,DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Application Fee, DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Educational Qualification, DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Selection Process, DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Application Process etc. हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है अभ्यर्थी उनको एक बार अवश्य पढ़ें ।

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 डीआरडीओ भर्ती
DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 डीआरडीओ भर्ती

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Vacancy Details Post Wise

हम सभी को मालूम है डीआरडीओ भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 1061 पदों के लिए जारी हुआ है । आशुलिपिक ग्रेड- I, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (JTO), आशुलिपिक ग्रेड- II, प्रशासन। सहायक, व्यवस्थापक। सहायक (हिंदी), स्टोर सहायक,स्टोर असिस्टेंट (हिंदी), सिक्योरिटी असिस्टेंट, व्हीकल ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन आदि पदों के लिए इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है नीचे पोस्ट वाइज वेकेंसी की डिटेल्स  टेबल में उपलब्ध है ।

Post Name Vacancy
Stenographer Grade-I 215
Junior Translation Officer (JTO) 33
Stenographer Grade–II 123
Admin. Assistant 250
Admin. Assistant (Hindi) 12
Store Assistant 134
Store Assistant (Hindi) 4
Security Assistant 41
Vehicle Operator 145
Fire Engine Driver 18
Fireman 86

Total Post – 1061

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Age Limit Details

डीआरडीओ भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है अर्थात जो भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उन सभी अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । आयु की गणना 10 दिसंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी।  आयु सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी जिसकी जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन में ले सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है। (नीचे पोस्ट वाइज भी उपलब्ध है)

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Application Fee

जो अभ्यर्थी डीआरडीओ भर्ती 2022 में आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा यह आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए अलग-अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे आपको टेबल में दी जा रही है जो भी इस भर्ती में आवेदन कर रहा है वह आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है ऑनलाइन भुगतान के माध्यमों की जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन से ले सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

General 100/-
OBC 100/-
Ews 100/-
SC 0/-
ST 0/-
ESM 0/-
Other 100/-

Payment Method – Online

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Education Qualification

डीआरडीओ भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तौर पर आपके पास में 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है । नीचे पोस्ट वाइज शैक्षिक योग्यता की जानकारी उपलब्ध है ।

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Age Limit And Education Qualification Post Wise

Posts Educational Qualification
(as on 7/12/2022)
Age Limit
(as on 7/12/2022)
Stenographer Grade-I Graduation from a recognised university. Not more than 30 years
Junior Translation Officer (JTO) Masters degree of a recognized university in English/Hindi with Hindi/English as compulsory/elective subject at the degree level OR Check Notification Not more than 30 years
Stenographer Grade-II 12th Class pass 18-27 years
Administrtaive Assistant 12th Class pass 18-27 years
Store Assistant 12th Class pass from a recognised Board. 18-27 years
Security Assistant 12th Class pass . 18-27 years
Vehicle Operator 10th Pass from a recognised board. Not more than 27 years
Fire Engine Driver Pass in 10th Standard from a recognised Board. 18-27 years
Fireman Secondary School Certificate (10th Standard pass under 10+2 System) recognised by the Central/State Government. 18-27 years

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट / फिजिकल टेस्ट (पोस्ट आवश्यकता के अनुसार)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Pay Scale

Post Name Qualification 
Junior Translation Officer (JTO), Stenographer Grade-I पे मैट्रिक्स लेवल -6 (₹ 35400-112400) 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स पे मैट्रिक्स के अनुसार और अन्य लाभ/
Stenographer Grade-II  (3) पे मैट्रिक्स लेवल -4 (₹ 25,500-81,100) 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार और अन्य लाभ
Administrative Assistant A, Store Assistant A Security Assistant Vehicle Operator A, Fire Engine Driver, and Fireman पे मैट्रिक्स लेवल -2 (₹ 19900-63200) 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार और अन्य लाभ

How To Apply DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022

डीआरडीओ भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में सभी अभ्यर्थी जो इसके लिए योग्य है वह आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने के लिए इंटरनेट पर इधर-उधर आवेदन प्रक्रिया को जानना चाहते हैं और वह सर्च कर रहे हैं तो उनको बता दें कि डीआरडीओ भर्ती 2022 में आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखी है अभ्यर्थी उपयुक्त स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डीआरडीओ भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं उनको सलाह दी जाती है कि नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें ।
  • फिर निचे Important Links अनुभाग में Apply Online के सामने Click Here पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 के लिंक को ढूंढकर उस पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे – नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि, लिंग,योग्यता आदि की जानकारी सही-सही भरनी है।
  • इसके साथ ही अब आवश्यक डाक्यूमेंट्स , फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है , अपनी कैटेगरी का कितना आवेदन शुल्क है ये जानने के लिए इस पोस्ट में Application Fee अनुभाग देखे।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके।

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 Important Links

DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 Online Form Start 07 November 2022
DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 Last Date 07 December 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 का नोटीफिकेशन कब जारी होगा?

DRDO CEPTAM 10 A&A Bharti 2022 का नोटीफिकेशन जारी हो चुका है ।

डीआरडीओ भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

डीआरडीओ भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी और सीधा लिंक ऊपर दिया गया है।