Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025: आँगनवाड़ी में10वीं-12वीं पास के लिए कार्यकर्ता, सहायिका और साथिन के पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 का official notification कर दिया गया है। इस भर्ती में वे सभी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने 10वीं या 12वीं पास कर रखी है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से offline mode में होगी, जहां इच्छुक उम्मीदवार को निर्धारित फॉर्म भरकर जमा करना होगा। यह भर्ती खासतौर पर महिलाओं के लिए एक अच्छा अवसर है सरकारी सेवा से जुड़ने का।

आपको बता दें कि इस बार की Anganwadi Vacancy 2025 को district-wise आयोजित किया जा रहा है, यानी हर जिले के लिए अलग-अलग notification जारी हुआ है। इसी कारण, हर जिले की आवेदन की अंतिम तिथि भी अलग-अलग रखी गई है।

इस भर्ती के तहत Anganwadi Worker (कार्यकर्ता), Helper (सहायिका) और साथिन के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जिले का notification ध्यान से पढ़ें और समय रहते offline application form जमा करें।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025 Overview

विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान
पद का नामआंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिन
पदों की संख्या1000+
योग्यता10वीं और 12वीं पास
आवेदन मोडऑफलाइन
नियुक्ति प्रक्रियानियमानुसार मेरिट लिस्ट
आधिकारिक वेबसाइटwcd.rajasthan.gov.in

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025 Notification Released

उपनिदेशक कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले स्तर पर Anganwadi Worker (कार्यकर्ता), Helper (सहायिका) और साथिन के पदों पर भर्ती का official advertisement जारी कर दिया गया है। यह भर्ती district level पर आयोजित की जा रही है।

शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में जिस Anganwadi center के लिए महिला का चयन होगा, उस महिला का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। यानी अभ्यर्थी उसी रेवेन्यू विलेज या वॉर्ड की होनी चाहिए जहाँ की Anganwadi के लिए आवेदन किया जा रहा है।

इच्छुक महिला अभ्यर्थी Anganwadi ki official website या अपने नजदीकी Bal Vikas Pariyojana Adhikari (CDPO) office से application form को free of cost प्राप्त कर सकती हैं। Form भरने के बाद उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर offline mode में संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने documents और eligibility criteria को अच्छे से verify कर लें और district-wise guidelines को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025 Application Fee

Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 के लिए कोई भी application fee लागू नहीं की गई है। यानी सभी female candidates इस भर्ती के लिए free of cost आवेदन कर सकती हैं और उन्हें form fill करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025 Age Limit

Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 के तहत विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। Anganwadi Worker और Sahayika पदों के लिए महिला अभ्यर्थी की minimum age 18 years और maximum age 35 years होनी चाहिए। वहीं Sathin पद के लिए minimum age 21 years और maximum age 40 years तय की गई है।

इसके अलावा, जो महिलाएं SC/ST category से आती हैं या जो widow, divorced, abandoned (परित्यक्ता) या specially-abled (विशेष योग्यजन) हैं, उन्हें upper age limit में 5 years की छूट दी जाएगी। नीचे दिए गए टेबल में आप सभी आयु सीमाओं को एक नजर में देख सकते हैं:

पद का नामMinimum AgeMaximum AgeReserved Category Women को छूट
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता18 Years35 Years5 Years Extra Age Relaxation
सहायिका18 Years35 Years5 Years Extra Age Relaxation
साथिन21 Years40 Years5 Years Extra Age Relaxation

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025 Educational Qualification

Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 के तहत अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) भी अलग निर्धारित की गई है। जो महिला अभ्यर्थी साथिन पद के लिए आवेदन करना चाहती हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और Helper/सहायिका पदों के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के पास किसी recognized board से 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। नीचे दिए गए टेबल में आप सभी पदों की योग्यता को एक नजर में देख सकते हैं:

Name of PostQualification
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Worker)12वीं पास
सहायिका (Helper)12वीं पास
साथिन (Sathin)10वीं पास

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025 Documents Required

इस भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची यहाँ दी गई है-

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की Marksheet – Educational qualification proof के लिए
  • Passport size photo & Signature – Recent photograph और साफ-सुथरा signature
  • Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र) – स्थायी निवास का प्रमाण
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र) – Reserved category claim के लिए
  • Ration Card / ID Proof – Identity verification के लिए (जैसे Aadhaar, Voter ID आदि)
  • RSCIT Certificate – यदि कंप्यूटर ज्ञान की आवश्यकता हो तो
  • Work Experience Certificate (कार्य अनुभव प्रमाण पत्र) – यदि लागू हो तो
  • अन्य कोई दस्तावेज – कोई भी अन्य प्रमाण जो applicant को benefit दिला सके (जैसे विधवा प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र आदि)

How to Apply Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया यहाँ बताई गई है-

Step 1: सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: वेबसाइट पर जाकर अपने जिले के Anganwadi Bharti 2025 Notification को ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि आप eligibility criteria को fulfill करते हैं।

Step 3: अब उसी वेबसाइट से Application Form डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें
(या फिर आप अपने जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय (CDPO Office) से भी यह फॉर्म निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।)

Step 4: Application Form में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही और स्पष्ट तरीके से भरें

Step 5: Form के साथ में सभी जरूरी documents की self-attested photocopies (स्वयं सत्यापित प्रति) संलग्न करें।

Step 6: भरे हुए आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों को एक उपयुक्त आकार के लिफाफे में रखें।

Step 7: इस लिफाफे को official notification में दिए गए पते पर, निर्धारित प्रारूप में post के माध्यम से भेजें या संबंधित कार्यालय में समय रहते जमा करें

Step 8: ध्यान रखें कि आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले संबंधित पते पर प्राप्त हो जाना चाहिए। देर से पहुंचे फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हनुमानगढ़ जिले के लिए आवेदन की तिथि (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका)30 May to 30 June 2025 (till 5:00 PM)
चूरू जिले के लिए आवेदन की तिथि (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका)30 May to 2 July 2025 (till 5:00 PM)
बीकानेर जिले के लिए आवेदन की तिथि (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका)11 June to 10 July 2025 (till 6:00 PM)
भरतपुर जिले के लिए आवेदन की तिथि (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका)11 June to 10 July 2025 (till 5:00 PM)
करौली जिले के लिए आवेदन की तिथि (साथिन पद)21 June to 22 July 2025 (till 5:00 PM)
भरतपुर जिले के लिए आवेदन की तिथि (साथिन पद)4 June to 3 July 2025 (till 5:00 PM)
Official Notificationहनुमानगढ़चूरूबीकानेरकरौलीभरतपुर प्रथमभरतपुर सेकंड
Official Websitewcd.rajasthan.gov.in

Leave a Comment