दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), ड्रॉइंग टीचर और स्पेशल एजुकेशन टीचर के कुल 5346 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 7 नवंबर 2025 तक चलेगी। इस सरकारी भर्ती के लिए देश भर के पुरुष व महिला आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट में इस भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गई है।
DSSSB TGT Recruitment 2025 Overview
भर्ती का नाम DSSSB TGT, Drawing & Special Education Teacher Recruitment 2025 भर्ती बोर्ड दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) विज्ञापन संख्या 06/2025 कुल पद 5346 पद का नाम TGT (Various Subjects), Drawing Teacher, Special Education Teacher वेतनमान लेवल-7 (₹44,900 – ₹1,42,400) चयन प्रक्रियाशैक्षिक ऋण लिखित परीक्षा (One Tier) + डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन (dsssbonline.nic.in) Official Website https://dsssb.delhi.gov.in/
DSSSB TGT Vacancy Details
पद का नाम कुल पद TGT (Mathematics – Male/Female) 1120 TGT (English – Male/Female) 973 TGT (Social Science – Male/Female) 402 TGT (Natural Science – Male/Female) 1132 TGT (Hindi – Male/Female) 556 TGT (Sanskrit – Male/Female) 758 TGT (Urdu – Male/Female) 161 TGT (Punjabi – Male/Female) 227 Drawing Teacher 15 Special Education Teacher 2 कुल 5346
DSSSB TGT Recruitment 2025 Application fees
डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 के आवेदन शुल्क निम्न प्रकार रखा गया है-
सामान्य वर्ग – ₹100
अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹100
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) – ₹100
एससी/एसटी/महिला/ दिव्यांग वर्ग – कोई शुल्क नहीं
DSSSB TGT Recruitment 2025 Age Limit
डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा इस प्रकार तय की गई है:
अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष
आयु की गणना 7 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी
DSSSB TGT Recruitment 2025 Education Qualification
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता TGT (संबंधित विषय) संबंधित विषय में स्नातक डिग्री (कम से कम 50% अंक) या स्नातकोत्तर + B.Ed./इंटीग्रेटेड B.Ed.-M.Ed. डिग्री + CTET पास Drawing Teacher फाइन आर्ट्स / ड्रॉइंग / पेंटिंग में डिप्लोमा या डिग्री Special Education Teacher B.Ed. (Special Education) या समकक्ष योग्यता + CTET पास
DSSSB TGT Recruitment 2025 Selection Process
सबसे पहले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।
दोनों चरण पूरे होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
How To Apply DSSSB TGT Recruitment 2025
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और पूरी जानकारी पढ़ लें
जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि स्कैन करके तैयार रखें
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें या यदि पहले से रजिस्ट्रेशन है तो सीधे लॉगिन करें
लॉगिन करने के बाद “Apply Online” पर क्लिक करें और संबंधित पद का चयन करें
आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और अन्य जरूरी जानकारी सही-सही भरें
मांगे गए सभी दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट और साइज़ में अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें हैं
सबमिट करने से पहले फॉर्म का प्रीव्यू देखें और सभी विवरणों को ध्यान से जांच लें
फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन संख्या या रसीद को सुरक्षित रखें और प्रिंट आउट निकाल लें
DSSSB TGT Recruitment 2025 Important Links
DSSSB TGT Recruitment 2025 Online Form Start 09 Octomber 2025 DSSSB TGT Bharti 2025 Last Date 07 November 2025 DSSSB TGT Vacancy 2025 Notification Click Here DSSSB TGT Recruitment 2025 Apply Online Click Here Official Website https://dsssb.delhi.gov.in/