अशोक गहलोत के एलान के बाद अब राजस्थान में कितने जिले होंगे? यहां जानें सबकुछ

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि काफी समय से राजस्थान में नए जिलों की मांग उठ रही थी. इसके लिए सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था. अब कमेटी की फाइनल रिपोर्ट आ गई है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन में कई बड़ी घोषणाएं कीं. ऐसी घोषणाएं जिन्होंने राजस्थान के भूगोल बदल दिया है

सीएम गहलोत के एलान के बाद अब राजस्थान में 33 जिले, नहीं बल्कि कुल 50 जिले हो गए हैं. वहीं, संभाग की संख्या 7 से बढ़कर 10 हो जाएगी.

19 नए जिलों की घोषणा की जा रही है. इनमें अनूपगढ़, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, ब्यावर, बालोतरा, डीग, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, सांचोर, शाहपुरा, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर और नीम का थाना शामिल होंगे.

राज्य में तीन नए संभाग शामिल किए जा रहे हैं. इसमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं.

अशोक गहलोत के एलान के बाद अब राजस्थान में कितने जिले होंगे? यहां जानें सबकुछ