RSMSSB 4831 Post New Recruitment राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 4861 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, परीक्षा तिथि घोषित

WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Channle Join Now

RSMSSB 4831 Post New Recruitment राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 4861 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, परीक्षा तिथि घोषित : राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023 में विभिन्न प्रकार की भर्तियों के लिए घोषणा की गई थी । उन सभी भर्तियों पर सरकार द्वारा कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है तथा जल्दी से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जाएंगे , क्योंकि सरकार के चुनाव नजदीक है तथा चुनाव से पहले आचार संहिता लग जाएगी इसलिए सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आचार संहित से पहले भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जाए तथा उस पर आगे की प्रक्रिया शुरू हो । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जुलाई में चार बड़ी भर्तियां निकालने की तैयारी में है। इन भर्तियों की परीक्षा तिथि पहले घोषित की जा चुकी है। इसके अलावा पेंडिंग भर्तियों की विज्ञप्तियों की समीक्षा की जा रही है। अगस्त में कई भर्तियां निकाली जा सकती हैं।

RSMSSB 4831 Post New Recruitment राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 4861 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, परीक्षा तिथि घोषित
RSMSSB 4831 Post New Recruitment राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 4861 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, परीक्षा तिथि घोषित

Rajasthan New Bharti 2023,Rajasthan Police New Bharti 2023,Rajasthan Upcoming Vacancy 2023,Rajasthan New Vacancy 2023,Rajasthan Police New Vacancy 2023,Upcoming Vacancy 2023

आचार संहिता लगने के बाद भर्तियां निकलने की प्रक्रिया पर रोक लग जाएगी। ऐसे में तीन महीनों में सभी विभागों ने भर्तियां निकालने में तेजी दिखाई जा रही है। अप्रैल से जून तक 13 भर्तियां निकाली जा चुकी हैं। इनमें 39,121 पदों पर प्रक्रिया जारी है। चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है कि जुलाई में चार भर्तियां निकाली जाएंगी। इसकी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा बोर्ड भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पहले ही जारी कर चुकी है। चयन बोर्ड जेईएन भर्ती भी निकालेगा। तीन विभाग जलसंसाधन, पीएचईडी व पीडब्ल्यूडी तो जेईएन भर्ती की डिटेल भिजवा चुके हैं। बोर्ड ने अन्य विभागों को भी पत्र लिखा है कि जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जल्दी भिजवाएं।

RSMSSB 4831 Post New Recruitment
RSMSSB 4831 Post New Recruitment

RSMSSB 4831 Post New Recruitment

राजस्थान में नई भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी है उन्हें शुरू हो जाएंगे जिसके लिए सरकार द्वारा बहुत तेजी से कार्य करवाया जा रहा है । राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023 में विभिन्न भर्तियों की घोषणा की गई थी। जिसमें राजस्थान के विभिन्न विभागों तथा संस्थानों में 4831 पदों पर मंजूरी भी मिल चुकी है । बजटीय घोषणाओं को चुनाव से पहले अमलीजामा पहनाकर उसका फायदा चुनाव में लिया जा सके। वैसे भी अक्टूबर में आचार संहिता संभावित रहती है। ऐसे में सरकार के लिए काम-काज के लिए ज्यादा समय मिलता नहीं है। इसी के चलते सीएम स्तर पर तेजी से स्वीकृतियां जारी की जा रही हैं, ताकि समय रहते भर्तियां की जा सकें। भर्तियों के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी है इसके अलावा बोर्ड भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पहले ही जारी कर चुका है  ।

इसी महीने चयन बोर्ड भर्ती निकालेगा

पोस्ट का नाम  कुल पद परीक्षा तिथि
एएनएम 3646 पद 24 सितंबर
संगणक 583 पद 14 सितंबर
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर 430 पद 21 अक्टूबर
सुपरवाइजर महिला आंगनबाड़ी 202 पद दिसंबर में
कुल पद 4861 पद  

ये आचार संहिता से पहले निकल सकती हैं

पोस्ट का नाम कुल पद परीक्षा तिथि 
पटवारी जलसंसाधन 272 पद फरवरी 2024
जिलेदार 7 पद फरवरी 2024
छात्रावास अधीक्षक सामाजिक न्याय 335 पद दिसंबर 2023
उपकारापाल 49 पद दिसंबर 2023
कनिष्ठ सहायक कृषि विपणन 400 पद तय नहीं
जेईएन 324 पद जनवरी 2024
प्लाटून कमांडर भर्ती 43 पद जनवरी 2024
कुल 1430 पद

Conclusion

इन भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी होने संबंधी सूचना सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं वहां पर आपको राजस्थान की नई भर्तियों की जानकारी सबसे पहले दी जाती ।

WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
इससे जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Telegram Group से जुड़ें