How to Instant withdraw NPS Money in few minutes Step by step Easy tutorial

RAJEXAMNEWS.COM पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏

NPS में जमा राशि कैसे निकालें? How to withdraw NPS Money ?

EASY STEPS

सबसे पहले तो जानते हैं NPS क्या है?

WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

NPS यानि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National pension system) यह एक पेंशन सह निवेश योजना है जिसें भारत सरकार द्वारा वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए संचालित किया गया हैं । भारत का कोई भी नागरिक जो 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु वर्ग का हो इस योजना में सम्मिलित हों सकता हैं । एनपीएस में सफलतापूर्वक नामांकन होने पर अभिदाता को स्थाई सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN) आवंटित किया जाता है। इस प्राण का किट डाक के माध्यम से अभिदाता के घर पर भेज दिया जाता है। इस 12 डिजिट के स्थाई सेवानिवृत्ति खाता संख्या के माध्यम से अभिदाता के खाते में राशि जमा होती हैं और उसी राशि पर सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध करवाई जाती हैं ।

NPS (न्यु पेंशन स्कीम) और OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) सरकारी कर्मचारियों के लिए कैसे काम करती है?

1 January 2004 से पहले पदस्थापित सरकारी कर्मचारियों के लिए OPS( ओल्ड पेंशन स्कीम ) योजना लागू हैं जिसमें सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन मिलती हैं जो कि सेवानिवृत्ति के समय वेतन की लगभग 50% तक होती है लेकिन 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारी NPS( New pension scheme ) रिटायरमेंट के समय निश्चित पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। NPS कर्मचारियों के वेतन से 10% (वेतन+डीए )हर माह कटौती की जाती हैं। जबकि ओल्ड पेंशन स्कीम में वेतन से कटौती नहीं होती है , पुरानी पेंशन एक सुरक्षित पेंशन योजना हैं जबकि NPS योजना शेयर बाजार आधारित योजना हैं बाजार की चाल के अनुसार ही भुगतन होता है। OPS में रिटायरमेंट के समय पेंशन प्राप्ति के लिए GPF से कोई निवेश नहीं करना पड़ता है जबकि nps में रिटायरमेंट के समय वेतन प्राप्ति के लिए 40% पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है।

राजस्थान में NPS योजना लागू है या OPS योजना लागू हैं ?

वर्तमान में राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए OPS (Old pension scheme) योजना लागू हैं , हाल ही में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया गया हैं। राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली के पश्चात अब कई अन्य राज्यों में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रबल हुई है।

क्या NPS में जमा राशि को निकाल सकते हैं?

NPS अभिदाता ग्रेच्युटी से पहले अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं लेकिन कुछ शर्तें तय है उनके अनुसार ही निकाल सकते हैं। अभिदाता 3 साल बाद ही पैसे निकाल सकते हैं । ये पैसा अपने कुल योगदान का 25% तक ही निकाल सकते हैं। न्यू पेंशन स्कीम के तहत अभिदाता पुरी अवधि के दौरान अधिकतम 3 बार निकाल सकते हैं। ये निकासी बच्चों की शादी, बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदने या किसी गंभीर बिमारी के इलाज के लिए की जा सकती हैं।

25% पैसा निकालने की आसान संपूर्ण प्रक्रिया क्या है?

आईये जानते हैं चरणबद्ध तरीके से कैसे आप आसानी से 25% धनराशि निकाल सकते हैं।

• सर्वप्रथम गूगल ब्राउज़र ओपन कर लें।

• तत्पश्चात ब्राउज़र में सर्च करें NSDL-CRA या आप डाइरेक्टरेट https://cra-nsdl.com/CRA/ इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं।

SUBSCRIBERS LOGIN

• अब Subscribers Login में User I’d डालें जो की आपका 12 अंकों का PRAN नम्बर होता है। User I’d के बाद नीचे Password डालें आपको याद नहीं हों तो Password reset कर लें । अब Enter Captcha में अंक डालकर SUBMIT कर दें ।

AFTER SUCCESSFULLY LOGIN

• सफलतापूर्वक Login के बाद Transact Online पर क्लिक करें । वहां 5 सब मैनू खुलेंगे सबसे नीचे Withdrawal पर क्लिक करें। यहां पर Partical withdraw from tier 1 पर क्लिक करें।

CLICK “OK”

• यहां पर एक पॉप अप ओपन होंगा जिसपर OK करना है।

SUBMIT

• OK करने के बाद अपने PRAN NUMBER आयेंगे उनको देख लें और SUBMIT कर दें।

SUBMIT

• SUBMIT करने के बाद उपर्युक्त डिटेल आयेंगी जिसमें persentage to be Withdrawal % में 25% तक कर सकते हैं जितना आपको निकालना हो लेकिन अधिकतम 25% निकाल सकते हैं। 2. – Purpose of withdraw में उचित Reason का चयन करें। और SUBMIT कर दें।

CONFIRM

• अपनी बैंक डिटेल आयेंगी जिसमें पैसे आयेंगे और साथ ही Mobile number और email id आयेंगी जिस पर ओटीपी आयेंगी अंत: CONFIRM पर क्लिक करें।

Online bank account verification

• अंत में खाली बॉक्स पर टिक करकें Online Bank Account Verification पर क्लिक कर दें । बाद में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को सबमिट कर CONFIRM पर क्लिक कर दें।

अब 7 दिन के अंदर आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दियें जायेंगे।

ये थी अपने NPS अकाउंट से पैसे निकालने की आसान और महत्वपूर्ण जानकारी आशा हैं कि ये जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।

5 thoughts on “How to Instant withdraw NPS Money in few minutes Step by step Easy tutorial”

  1. HIRDESH KUMAR

    Good morning / evening Sir/mam
    just I seen a column below the bank account details so what things we have to upload there is that mandatory pls suggest me

  2. I just couldn’t depart your web site before suggesting that I actually enjoyed the standard info a person provide for your visitors? Is gonna be back often to check up on new posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top