Free day by day modern affairs 31 may 2022 : Hello Guys हम आज प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण घटनाओं के बारें में पढ़ेंगे जों की 31 may 20²2 तक घटीत हुई है ।

Just now Occurred Rajasthan Each day by day modern affairs in Hindi
Hey All members , आप सभी सम्मानित साथियों का Rajexamnews पर हृदय की गहराइयों से स्वागत है और हम आभार व्यक्त करते हैं जो आपने हमपर जो भरोसा जताया है और रोज बेबसाइट पर पढ़ने आते हैं और हम वादा करते हैं कि आपकी उम्मीदों और आशाओं पर हम खरे उतरेंगे और क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराते रहेंगे जो कि राज्य में आयोजित आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मील का पत्थर साबित होगी ।
Free Day By Day Modern Affairs In Hindi
Every Day आपको इस इस पोस्ट के माध्यम से Free day by day modern affairs Date wise उपलब्ध कराएंगे । जिसे पढ़कर आप परीक्षा में बेहतरीन अंक अर्जित कर सकेंगे और Rajexamnews Team आपके उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य की कामना करता है । हम सोशल मीडिया नेटवर्किंग के हर एक प्लेटफार्म [Website, Twitter, facebook, Instagram, Telegram, facebook, Google news]पर उपस्थित हैं और आप पोस्ट के नीचे विभिन्न सक्रिय लिंक उपलब्ध है जिससे आसानी से हमसे जुड़ सकते हैं ।
Hello buddy रट लों ! ऐसे सवाल जो हर प्रतियोगी परीक्षा में छपते हैं
©® – Rajexamnews.com
1. राज्य में कहां नया रोपवे निर्माण हेतु लाइसेंस जारी कर दिया गया है?
१ सामोद वीर हनुमान मंदिर जयपुर
२ सावित्री माता मंदिर पुष्कर
३ सुंधा माता मंदिर जालौर
४ देवाली छोर फतहसागर उदयपुर
उतर – ४. देवाली छोर फतहसागर उदयपुर।
राजस्थान में नये रोपवे निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका नाम है देवाली छोर फतेह सागर उदयपुर यह राज्य का नवीनतम रोपवे है। इससे पहले राज्य में 4 रोपवे बने हुए हैं राज्य का सबसे बड़ा रोपवे सुंधा माता मंदिर जालौर है। उदयपुर का यह दूसरा रोपवे हैं पहला रोपवे इच्छा पूर्ण करणी माता मंदिर रोपवे उदयपुर हैं।
2. स्वामित्व योजना भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई?
१ राजस्व विभाग
२ पंचायती राज विभाग
३ परिवहन विभाग
४ गृह विभाग
उतर – २. पंचायती राज विभाग।
केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना राजस्थान राज्य में भी लागू की गई है। इसी योजना का उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण लोगों को अपनी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पट्टे जारी करने का उद्देश्य है। इस योजना के तहत एकत्रित नक्शा और ग्रास रूट डाटा का लाभ डिजिटल पट्टो के साथ साथ प्रदेश में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं में भी मिलेगा।
3. गुरु वशिष्ठ अवार्ड और महाराणा प्रताप अवार्ड की राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
१ 1 लाख
२ 2 लाख
३ 5 लाख
४ 7 लाख
उतर – ३. 5 लाख।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से प्रधान किए जाने वाले गुरु वशिष्ठ अवार्ड और महाराणा प्रताप अवार्ड की राशि को 100000 बढ़ाकर 500000 कर दिया गया है। राजस्थान में खिलाड़ियों को प्रदान किया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार महाराणा प्रताप अवार्ड है और कोच या गुरु को प्रदान किया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार गुरु वशिष्ठ अवार्ड है। ज्ञात रहे गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड केंद्र सरकार की ओर से प्रदान किया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ अवार्ड है।
4. हाल ही में राजस्थानी भाषा का युवा पुरस्कार 2020 किसे देने की घोषणा हुई है?
१ महेंद्र सिंह छायण
२ मिथिलेश श्रीवास्तव
३ कविदान चारण
४ श्रुति गर्ग
उतर – १. महेंद्र सिंह छायण।
केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा प्रदान किया जाने वाला राजस्थानी भाषा का युवा पुरस्कार 2020 के लिए महेंद्र सिंह छायण को नामांकित किया गया है। केंद्रीय साहित्य अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुम्बार ने राजस्थानी भाषा का पुरस्कार देने की जानकारी दी। यह पुरस्कार छायण को उनकी काव्य कृति “इण धरती रै उछल आंगन” के लिए दिया जाएगा।
5. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की है जिस की पुरस्कार राशि होगी?
१ 5 लाख
२ 7.50 लाख
३ 10 लाख
४ 12 लाख
उतर – २. 7.50 लाख।
पूर्व में केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का वर्तमान सरकार ने 2021 में नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार कर दिया गया था। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में राज्य में वापस राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही इस की पुरस्कार राशि 7.50 लाख होगी। यह पुरस्कार पहले राजस्थान के तीरंदाज लिंबाराम को प्रदान किया जा चुका है।
यह भी देखे :
दोस्तों आशा करते हैं कि Each day modern affairs 2022 के इस नए आर्टिकल से आप रोजाना राज्य में आयोजित होने वाली आगामी RAS / RPSC फर्स्ट ग्रेड /सेकंड ग्रेड / और तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती/ रीट 2022 / पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/ पुलिस कांस्टेबल/ वन विभाग /विभिन्न प्रतियोगी प्रतीक्षा में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स की तैयारी में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी ।
Must Read>>>
- SSC CHSL Answer Key 2023 एसएससी सीएचएसएल आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan CET Senior Secondary Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की ऑफिशियल आंसर की यहां से डाउनलोड करे
- IPL Schedule 2023 आईपीएल शेड्यूल, टीम लिस्ट, खिलाड़ी, मैच, स्थान और समय आदि की लिस्ट जारी , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
- Rajasthan Board Yearly Exam Time Table 2023 कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए वार्षिक परीक्षा हेतु टाइम टेबल जारी यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan Free Unit Electricity 2023 फ्री की 100 यूनिट का लाभ लेना है तो 31 मार्च तक करें ऐसा, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ