Free day by day modern affairs 30 may 2022 : Hello Guys हम आज प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण घटनाओं के बारें में पढ़ेंगे जों की 30 may 20²2 तक घटीत हुई है ।

Just now Occurred Rajasthan Each day by day modern affairs in Hindi
Hey All members , आप सभी सम्मानित साथियों का Rajexamnews पर हृदय की गहराइयों से स्वागत है और हम आभार व्यक्त करते हैं जो आपने हमपर जो भरोसा जताया है और रोज बेबसाइट पर पढ़ने आते हैं और हम वादा करते हैं कि आपकी उम्मीदों और आशाओं पर हम खरे उतरेंगे और क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराते रहेंगे जो कि राज्य में आयोजित आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मील का पत्थर साबित होगी ।
Free Day By Day Modern Affairs In Hindi
Every Day आपको इस इस पोस्ट के माध्यम से Free day by day modern affairs Date wise उपलब्ध कराएंगे । जिसे पढ़कर आप परीक्षा में बेहतरीन अंक अर्जित कर सकेंगे और Rajexamnews Team आपके उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य की कामना करता है । हम सोशल मीडिया नेटवर्किंग के हर एक प्लेटफार्म [Website, Twitter, facebook, Instagram, Telegram, facebook, Google news]पर उपस्थित हैं और आप पोस्ट के नीचे विभिन्न सक्रिय लिंक उपलब्ध है जिससे आसानी से हमसे जुड़ सकते हैं ।
Hello buddy रट लों ! ऐसे सवाल जो हर प्रतियोगी परीक्षा में छपते हैं
©® – Rajexamnews.com
टाटा आईपीएल 2022 का खिताब किस टीम ने जीता हैं?
१ राजस्थान रॉयल्स
२ गुजरात टाइटंस
३ रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु
४ दिल्ली केपिटल
उतर – २. गुजरात टाइटंस।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आयोजित टाटा आई पी एल 2022 के फ़ाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर के पास ओरेंज कैंप(सीजन में सबसे ज्यादा 863 रन बनाने पर) तथा यूज़वेंद्र चहल पर्पल कैप (सबसे ज्यादा 27 विकेट लेने पर) प्रदान की गई।
देश का पहला हाइब्रिड विंड सोलर प्लांट कहां स्थापित किया गया है?
१ बाड़मेर
२ जैसलमेर
३ जोधपुर
४ बीकानेर
उतर – २. जैसलमेर
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनर्जी हाइब्रिड लिमिटेड जैसलमेर वन की और से लगायें गये प्लांट की क्षमता 390 मेगावाट है। इस संयंत्र से बनने वाली बिजली को बेचने कंपनी ने 25 साल के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ 2 पॉइंट 69 प्रति किलो वाट की शुल्क दर से खरीद समझौता किया है जो राष्ट्रीय स्तर बिजली खरीद शुल्क से काफी कम है। ज्ञात रहे सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है।
एशिया की फोर्ब्स की टॉप -30 सूची में राजस्थान की किस महिला का नाम शामिल हुआ है?
१ श्रेया पटेल
२ निहारिका
३ सोनिया कुंदनानी
४ शैली गर्ग
उतर – ४. शैली गर्ग
ग्लोबल फेयर टेक्नोलॉजी के संस्थापक शैली गर्ग को एशिया की फोर्ब्स की सूची में जगह उनके स्टार्ट अप ग्लोबल फेयर टेक्नोलॉजी के कारण मिला है। शैली गर्ग आईआईटी बोम्बे की पूर्व छात्रा है। नसीराबाद अजमेर की रहने वाली शैली गर्ग को यह उपलब्धि 2 साल में ही अमेरिका की कंपनी में 100 करोड़ का टर्नओवर करने पर मिली है।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में शिशु मृत्यु दर कितनी है?
१ 35
२ 32
३ 34
४ 31
उतर – २. 32
यूनिवर्सल हेल्थ केयर मॉडल के अनुसार उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं के परिणाम स्वरूप राजस्थान में शिशु मृत्यु दर में 3% की कमी आई है। नवीन सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के अनुसार राज्य में जीरो से 1 वर्ष तक के शिशु मृत्यु दर में 3% कमी आई है। वही राष्ट्रीय स्तर पर प्रति 1000 जन्म लेने वाले जीवित बच्चों में शिशु मृत्यु दर में 2% की कमी आई है। इससे पहले राजस्थान में शिशु मृत्यु दर 1000 बच्चों पर 35 थी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान का कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा?
१ धौलपुर
२ सीकर
३ झुन्झुनूं
४ नागौर
उतर – १. धौलपुर
हाल ही में नेशनल अचीवमेंट सर्वे ने अपने आंकड़े सार्वजनिक किया है जिसमें राजस्थान के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है। कोरोना काल में स्कूल बंद रहे इससे बच्चों का सीखने का स्तर प्रभावित हुआ है। तीसरी पांचवी आठवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन किया गया था। गणित में राजस्थान के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर रहे पहले स्थान पर पंजाब रहा। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का अंग्रेजी में सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा और सबसे कम विज्ञान विषय में रहा। पंजाब के बाद राजस्थान दूसरे नंबर पर रहा।
यह भी देखे :
दोस्तों आशा करते हैं कि Each day modern affairs 2022 के इस नए आर्टिकल से आप रोजाना राज्य में आयोजित होने वाली आगामी RAS / RPSC फर्स्ट ग्रेड /सेकंड ग्रेड / और तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती/ रीट 2022 / पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/ पुलिस कांस्टेबल/ वन विभाग /विभिन्न प्रतियोगी प्रतीक्षा में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स की तैयारी में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी ।
Must Read>>>
- Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसानों के लिए खुशखबरी फसल खराब होने पर सरकार दे रही मुआवजा ऐसे करें आवेदन
- MDSU University Time Table 2023 एमडीएसयू यूनिवर्सिटी बीए , बीएससी , बीकॉम परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी होने की डेट जारी
- Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या में वृद्धि , यहां से देखे आवेदन करने संबंधित संपूर्ण जानकारी
- IGNOU Recruitment 2023 इग्नू भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- RSMSSB News Notifications 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिस , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी