DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022 Application Form Start @drdo.gov.in : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में जो भी उम्मीदवार भर्ती का इंतजार कर रहे थे उन सभी के लिए अच्छी खबर है कि डीआरडीओ ने एक और नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डीआरडीओ ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के विभिन्न 1901 पदों पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है ।
अभ्यर्थी इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो अभ्यर्थी इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन 3 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं । DRDO CEPTAM 10 DRTC Bharti 2022 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – आयु सीमा , आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता , आवेदन प्रक्रिया , वैकेंसी डिटेल्स , नोटिफिकेशन आवेदन करने का लिंक आदि जानकारी नीचे दी हुई है ।

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022 Vacancy Details
डीआरडीओ ने CEPTAM 10 DRTC नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डीआरडीओ ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के विभिन्न 1901 पदों पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 175 पद और टेक्नीशियन के 826 पद रखे गए हैं। डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती का नोटिफिकेशन कुल 1901 पदों के लिए जारी किया गया है। विभिन्न कैटेगरी वाइज पदों का विवरण आप नीचे दिए हुए टेबल में देख सकते हो –
Post Name | Vacancy |
---|---|
Sr. Technical Assistant (STA-B) | 1075 (UR-474, SC-149, ST-61, OBC-259, EWS-132) |
Technical A | 826 (UR-389, SC-99, ST-66, OBC193, EWS-79) |
Total Posts | 1901 |
DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022 Age Limit Details
डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की निश्चित आयु सीमा तय की गई है उस आयु सीमा के क्राइटेरिया पूरा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। डीआरडीओ भर्ती 2022 में आयु की गणना 23 सितंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी । डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 में आयु सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी । डीआरडीओ भर्ती 2022 में आयु सीमा संबंधी छूट की विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
Minimium Age Limit | Maximum Age Limit |
18 Years | 28 Years |
DRDO CEPTAM 10 DRTC Bharti 2022 Education Qualification Details
डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं , ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हो। डीआरडीओ सेप्टम भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता टेक्नीशियन के पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास और आईटीआई सर्टिफिकेट निर्धारित की गई है और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता बीएससी और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा रखी गई है ।
Post Name | Qualification |
---|---|
Sr. Technical Assistant (STA-B) | B.Sc./ Diploma in Related Field |
Technical A | 10th Pass + ITI |
DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022 Application Fee
डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 मे आवेदन करने के लिए आपको विभाग द्वारा तय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इस आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं यह भुगतान विभिन्न वर्गों के लिए अलग – अलग रखा गया है । डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 के लिए वर्गवार आवेदन शुल्क का विवरण नीचे टेबल में दिया हुआ है –
Category | Application Fee |
General | 100 रुपए |
OBC | 100 रुपए |
EWS | 100 रुपए |
ST/ST | 00 रुपए |
DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022 Selection Process
डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 में आवेदक का चयन नीचे दिए हुए चरणों के आधार पर किया जाएगा –
- Written Examination
- Trade Test / Skill Test (if required)
- Document Verification
- Medical Examination
यह भी देखे >>>
FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2022 Notification Out! Apply Online For 5000+ Post
DRDO CEPTAM 10 Exam Pattern 2022
डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 हेतु एग्जाम पैटर्न Sr. Technical Assistant और Technical A दोनो के लिए अलग – अलग रखा गया है। STA-B और Technician दोनों में गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। परीक्षा का पाठ्यक्रम पद के लिए आवश्यक आवश्यक योग्यता के अनुरूप होगा। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। और STA-B यानि Sr. Technical Assistant का अंतिम चयन टियर- II परीक्षा में प्राप्त योग्यता के क्रम पर आधारित होगा वहीं Technician पोस्ट पर अंतिम चयन टियर- I परीक्षा में प्राप्त योग्यता के क्रम पर आधारित होगा। एग्जाम पेट्रोल संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।
How to Apply DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022
DRDO CEPTAM 10 DRTC Bharti 2022 Apply Online For 1901 Posts , DRDO CEPTAM 10 DRTC Bharti 2022 ,DRDO CEPTAM 10 DRTC Bharti 2022 Notification PDF, DRDO CEPTAM 10 DRTC Bharti how to apply, how to apply online DRDO CEPTAM 10 DRTC Bharti 2022,DRDO CEPTAM 10 DRDO Bharti 2022 Aavedan kaise kare डीआरडीओ सेप्टम 10 डीआरटीसी भर्ती 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में सभी अभ्यर्थी इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर चिंतित है इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया एवं प्रोसेस ने बताया हुआ है अभ्यर्थी स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाएंगे ।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सलाह दी जाती है कि वह एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022 अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप लोगों के सामने इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं ।
- इसके बाद में अपनी कैटेगरी के अनुसार आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है आवेदन शुल्क की संपूर्ण जानकारी ऊपर दी हुई है ।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद में एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है ।
- एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे , ताकि भविष्य में काम आ सके।
CEPTAM 10 Bharti by Defense Research and Development Organization Important Dates
Event Type | Date |
---|---|
Apply Start | 03 September 2022, at 10:00 am |
Last Date to Apply | 23 September 2022, up to 05:00 pm |
Exam Date | Update Soon |
CEPTAM 10 Recruitment by Defense Research and Development Organization Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
DRDO CEPTAM 10 DRTC Vacancy 2022 FAQs
Q.1 DRDO CEPTAM 10 DRTC Bharti 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?
Ans. डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है एवं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 03 सितंबर 2022 से कर सकते है ।
Q.2 DRDO CEPTAM 10 DRTC Bharti 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans.डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 रखी गई है , अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए अपना आवेदन जल्दी से कर दे ।
Q.3 डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
Ans. डीआरडीओ CEPTAM 10 भर्ती 2022 के लिए जो अभ्यर्थियों ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह ऊपर दिए हुए स्टेप बाय स्टेप गाइडलाइन को पढ़कर के इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते ।
Must Read>>>
- Rajasthan BSTC Cut Off Marks 2023 राजस्थान बीएसटीसी में इतने नंबर आ रहे हैं तो कॉलेज पक्की
- SKRAU Recruitment 2023 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
- PM Yashasvi Scholarship Entrance Test Admit Card 2023 Related Big News Exam Cancel
- CTET Result 2023 Check link सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी , यहां से चेक करे
- RSPCB Recruitment 2023 राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती 2023 का शॉर्ट नोटीफिकेशन जारी