Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 14 September 2022

WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Channle Join Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 14 September 2022 : नमस्कार, कैसे हो दोस्तों रोजाना कि तरह आज भी हम आपके लिए Current Affairs के Important Questions लेकर आएं हैं। जिस प्रकार आप rajexamnews.com पर विश्वास करते हैं उसी तरह हमारे द्वारा बनाए गए दैनिक समसामयिकी के प्रशन भी आपको आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल कराने में मददगार साबित होगा। यदि आप हमारे द्वारा तैयार किए गए Free Day by Day modern affairs के प्रश्नों को रोजाना पढ़ते हैं तो आप राजस्थान और केंद्र लेवल की किसी भी परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं।

Free Day by Day modern affairs in Hindi

हमने जो भी दैनिक समसामयिकी के प्रशन निचे दे रखें हैं वो सभी प्रश्न हमारे करेंट अफेयर्स के विशेषज्ञों कि टिम द्वारा तैयार किए गए हैं। अतः आप इस बात को अपने दिमाग से निकाल दे कि यह समसामयिक के प्रशन परीक्षा में पूछे जाएंगे या नहीं। आप केवल अपनी हमारे द्वारा दिए गए प्रशनो को पढ़ते रहे। यदि आप राजस्थान में होने वाली किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे हैं तो भी यह आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न है। यहां दिए गए सभी करंट अफेयर को हमने सरकार कि अधिकारिक वेबसाइट से लिया है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 14 September 2022

Q. 27 सितंबर 2022 से ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत किस जिले से हो रही हैं?

(a) कुण्डा, जयपुर

(b) नोहर, हनुमानगढ़

(c) नोखा, बीकानेर

(d) कामा, भरतपुर

Ans: नोखा, बीकानेर

व्याख्या : 27 सितंबर 2022 से ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत नोखा, बीकानेर जिले से हो रही हैं।

Q. हाल ही में चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन की शुरुआत कहां हुई है?

(a) ब्रह्माकुमारी संस्था, आबू रोड

(b) पश्चिम सांस्कृतिक कला केंद्र, उदयपुर

(c) जवाहर कला केंद्र, जयपुर 

(d) रूपायन संस्थान, जोधपुर

Ans: ब्रह्माकुमारी संस्था, आबू रोड

व्याख्या : हाल ही में चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन की शुरुआत ब्रह्माकुमारी संस्था, आबू रोड से हुई है।

Q. शिल्प ग्राम पहल के तहत राजस्थान में किस स्थान पर शिल्प ग्राम स्थापित किया गया है?

(a) बागोर

(b) आमेर

(c) माउंट आबू

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans: आमेर

व्याख्या : शिल्प ग्राम पहल के तहत राजस्थान में आमेर स्थान पर शिल्प ग्राम स्थापित किया गया है।

Q. यूनेस्को और राजस्थान पर्यटन की ओर से सालावास में दरी फेस्टिवल आयोजन किया जा रहा है यह किस जिले में है?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) बीकानेर

(d) जयपुर 

Ans: जोधपुर

व्याख्या : यूनेस्को और राजस्थान पर्यटन की ओर से सालावास में दरी फेस्टिवल आयोजन किया जा रहा है यह जोधपुर जिले में है।

Q. हाल ही में किस राज्य में भारत के सबसे पूर्वी सैन्य गैरीसन का नाम जनरल विपिन रावत के नाम पर रखा गया है ?

(a) मिजोरम

(b) मेघालय

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: अरुणाचल प्रदेश

व्याख्या : हाल ही में अरुणाचल प्रदेश राज्य में भारत के सबसे पूर्वी सैन्य गैरीसन का नाम जनरल विपिन रावत के नाम पर रखा गया है।

Q. हाल ही में किस देश ने यूरोपीय देशों के लिए 02 अरब डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है ?

(a) चीन

(b) जापान

(c) अमेरिका

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans: अमेरिका

व्याख्या : हाल ही में अमेरिका देश ने यूरोपीय देशों के लिए 02 अरब डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है।

Q. हाल ही में विश्व का पहला संस्कार केंद्र राजस्थान के किस जिले में खोला जाएगा ?

(a) झुंझुनू

(b) जोधपुर

(c) सीकर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: झुंझुनू

व्याख्या : हाल ही में विश्व का पहला संस्कार केंद्र राजस्थान के झुंझुनू जिले में खोला जाएगा।

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी’ का अनावरण किया है ?

(a) मणिपुर

(b) गुजरात

(c) मध्य प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश

Ans: गुजरात

व्याख्या : हाल ही में गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी’ का अनावरण किया है।

Q. हाल ही में अमेरिका के किस शहर में वायरस फैलने के कारण पोलियो पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गयी है ?

(a) लॉस एंजिल्स

(b) न्यूयॉर्क

(c) ब्रुकलिन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: न्यूयॉर्क

व्याख्या : हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में वायरस फैलने के कारण पोलियो पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गयी है।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दो दिवसीय ‘केंद्र राज्य विज्ञान कॉनक्लेव’ का उद्घाटन किया है ?

(a) मुंबई

(b) अहमदाबाद

(c) नई दिल्ली

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: अहमदाबाद

व्याख्या : हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दो दिवसीय ‘केंद्र राज्य विज्ञान कॉनक्लेव’ का उद्घाटन किया है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको दैनिक समसामयिकी और Free Day by Day modern affairs के बारे में बताया है। यदि आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपको जरूर मदद करेगा। हमारे पुराने करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment