CM Anuprati Coaching Yojana 2023 विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए 40000₹ की आर्थिक सहायता , यहां से देखे सम्पूर्ण जानकारी

WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

CM Anuprati Coaching Yojana 2023 विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए 40000₹ की आर्थिक सहायता , यहां से देखे सम्पूर्ण जानकारी : गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की है । मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आगामी वर्ष के लिए सीटों की संख्या 15,000 से बढ़ाकर 30,000 कर दी गई है, परीक्षा का नाम और श्रेणीवार सीटों की संख्या की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है । CM Anuprati Coaching Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में एक साल फ्री कोचिंग के साथ विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए रूपये 40000 हजार आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। नीचे से आप मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं ।

CM Anuprati Coaching Yojana 2023
CM Anuprati Coaching Yojana 2023

RaJ CM Anuprati Coaching Yojana 2023 Important Dates

Form Start 6 April 2023
Last Date 30 April 2023

CM Anuprati Coaching Yojana 2023 Qualification

अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन 4 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं उससे पहले स्टूडेंट जानना चाहते हैं कि उसके लिए पात्रता क्या रहेगी इसके लिए हमने नीचे प्वाइंट बाय प्वाइंट बताया हुआ है कि योग्यता एवं पात्रता क्या रहेगी ।

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक EWS, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या MBC या अन्य पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
  • Anuprati Yojana Rajasthan 2023 के अंतर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
  • अभ्‍यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्‍तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण कर कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
  • आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा में राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • राज्‍य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग/मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 10+2 में 60 प्रतिशत अंक प्राइज़ किये हों।

Required Documents for Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023

Rajasthan अनुप्रति योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ : राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन पुनः प्रारंभ हो रहे हैं । उसके लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट उन्हें अनिवार्य है यदि आपके पास निम्न में से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप जल्दी से इन डाक्यूमेंट्स को तैयार कर लेवे ।

  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए
  • निवास प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र ,ईडब्ल्यूएस के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की सत्‍यापित प्रति होना चाहिए
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्‍न चरणों में उत्‍तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्‍था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

CM Anuprati Coaching Yojana 2023 की कुल शीट

Exam name Total seats
आईएएस 600
आरएएस 1500
एसआई और समकक्ष 2400
कांस्टेबल परीक्षा 2400
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष 3600
क्लैट परीक्षा 2100
रीट 4500
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा 12000
CAFC 300
CSEET 300
CMFAC 300
Total 30000

How to apply Rajasthan Anupriti Yojana 2023 online?

अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पेपरलेस किए जा सकते है । यह आवेदन SSO I’D से कर सकते है । अधिक जानकारी हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखे या नजदीकी ई – मित्र से संपर्क करें । आवेदन करने के लिए आपको अपने मोबाइल से भी हम भी किया जा सकता है मोबाइल से आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान एसएसओ आईडी से लॉगिन होना है।
  • फिर SJMS SMS एप्लीकेशन पर क्लिक करना है।
  •  फिर आपको अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिंक पर क्लिक करना है ।
  • फिर लॉगिन टाइप में स्टूडेंट पर क्लिक करना है ।
  • फिर Applicant Profile पर क्लीक करके पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • फिर आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • Applicant Details में अप्लाई फॉर स्किन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद अपने एग्जाम और इंस्टिट्यूट या कोचिंग का सिलेक्शन करना है ।
  • इसके बाद संबंधित एग्जाम के डॉक्यूमेंट अपलोड करने है ।
  • आवेदन फाइनल सबमिट करने के बाद आपको Application List ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आप अप्लाई कैंट स्टेटस पर क्लिक करके अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • भविष्य में उपयोग के लिए आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Important Links

WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
इससे जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Telegram Group से जुड़ें
Apply Online Click Here
Last Date Extended Notice   Click Here 
Official Notification Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Group  Click Here

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Latest FaQs

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति गरीब वर्ग के विधार्थियो को आईआईटी, आईआईएम, एआईएमएस, एनआईटी, एनएलयू मेडिकल आदि के चयन की तैयारी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 में कितने रुपये तक की सहायता राशि मिलेगी?

इस योजना के अंतर्गत 40000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी ।

29 thoughts on “CM Anuprati Coaching Yojana 2023 विद्यार्थी को रहने और खाने के लिए 40000₹ की आर्थिक सहायता , यहां से देखे सम्पूर्ण जानकारी”

  1. Did you know that you can meet with escort ladies whenever you want, no matter what time it is? These ladies are ready to meet you at any time, regardless of time difference. As long as you decide what kind of lady you want and your fantasies. Ladies will make you very happy. Know how to surrender. The legs of the ladies you can’t wait to get into are very wet and very humid. The ladies will tell you how beautiful this situation is by fingering themselves. Ladies need you and you need women endlessly. These pretty chicks want to feel you. Having sex with women under hot water will be great for you. Are you ready to feel and fill them and make you feel like a real man?

  2. Pingback: anchor

Leave a Comment